12 Year Old Child Died In Road Accident In Rewari|ट्राला की चपेट में आने से बच्चे की मौत|Accident

2022-10-05 12


#Rewari #Accident #ChildDied
रेवाड़ी की धारूहेड़ा चुंगी पर बुधवार की सुबह करीब सात बजे एक बाइक पर दूध लेने जा रहे चाचा-भतीजे को एक ट्राले ने टक्कर मार दी। हादसे में 12 साल के भतीजे की मौत हो गई और चाचा घायल हो गया। घायल को राहगीरों की मदद से रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके से भाग रहे ट्राला चालक को लोगों ने बस आगे अड़ा कर बीएमजी मॉल के पास पकड़ लिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।